लालकुआं। दुग्ध मूल्य बढ़ाने समेत अनेक मांगों को लेकर महिला कांग्रेस ने बिंदुखत्ता ने तहसील में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को तय कार्यक्रम के तहत महिला कांग्रेस का जत्था ब्लाक अध्यक्ष राधा दानू के नेतृत्व में रैली की शक्ल में तहसील पहुंचा। जहां हुई सभा में वक्ताओ ने दुग्ध उत्पादकों का बकाया प्रोत्साहन मूल्य दिलाने के अलावा दुग्ध मूल्य दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा यूसीडीएफ का भवन खोलने,सेंचुरी मिल से फैल रहे ध्वनि ,वायु व जल प्रदूषण को रोकने सिडकुल में स्थानीय लोगों को रोज़गार में वरीयता देने का भी उल्लेख मांगपत्र में किया गया। इस अवसर पर बिमला जेाशी, पुष्पा आर्या, फूला देवी, माया काला, लीलादानू, उर्मिला दानू आदि मौजूद थे।