रुद्रपुर के खेड़ा कालोनी में गोली मारकर कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। ट्रांजिट केम्प थाना क्षेत्र में उस वक्त हडकंम्प मच गया जब दो पक्षो के बीच पंचायत के दौरान कहा सुनी हो गयी देखते देखते कहा सुनी इतनी बढ़ गयी कि दूसरे पक्ष द्वारा कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष नीरज को गोली मार दी, जब तक नीरज को अस्पताल लाया गया तब तक नीरज की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा, बताया जा रहा है कि कमेटी के पैसे को लेकर संजय नगर खेडा में पंचायत चल रही थी।
डॉ नीरज बडोई संजयनगर वार्ड 11से कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष था और यहीं अपने परिवार के साथ रहता था। इसी वार्ड मैं भाजपा का पूर्व सभासद सुभाष बिस्वास भी अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि वार्ड मैं गठित बाजार कमेटी से कुछ समय पूर्व सुभाष बिस्वास को हटाया गया था लेकिन उसके बाद भी सुभाष ने बाजार कमेटी का 4 लाख रुपये जमा नही किये थे। इसी बात को लेकर संजयनगर सब्जी मंडी मैं कमेटी के लोग पंचायत कर रहे थे। जिसमें नीरज भी शामिल था। पंचायत समाप्त होने के बाद सब जाने लगे तो सुभाष, उसका बेटा संजू बिस्वास और संजू का दोस्त गौतम, रंजीत और तपन मौके पर पहुंचे और विवाद के बाद संजू ने तमंचे से डॉक्टर नीरज पर फायर झोंक दिया। गोली नीरज के सर मैं लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। गुस्साई पब्लिक ने सुभाष को मौके पर ही पकड़कर उसे पीटकर अधमरा कर दिया। जबकि संजू और उसके साथी मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची ट्रांजिट और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मैं लेकर घायल सुभाष को अस्पताल भिजवाया।फॉरेन्सिक टीम ने भी मौका मुआयना कर एविडेन्स जुटाए। मृतक अपने पीछे पत्नी रीना और दो बेटों को छोड़ गया है।
वही नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदयेश भी पोस्टमार्डम हाउस पहुच गई। उन्होंने घटना को दुःखद बताया है उन्होंने कहा कि दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी जा रही है प्रदेश में कानून व्यस्था पूरी तरह चरमरा गई है।