आपत्तिजनक पोस्ट से कांग्रेसियों में उबाल

0
636

ऋषिकेश,  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में की जा रही आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कांग्रेसियों में उबाल है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस में एक तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा। जहां एसएसआई अमरजीत सिंह को तहरीर दी कि शीशम झाड़ी निवासी ओम शुक्ला व ऋषिकेश निवासी मनीष मौर्य द्वारा सोशल मीडिया पर भद्दी एवं आपत्तिजनक पोस्ट कर सम्मानित नेताओं के खिलाफ खुलकर अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही इनके द्वारा शहर की शांत फिजां को खराब करने की भी निरंतर कोशिश की जा रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ भी यह लगातार जहर उगलते रहे हैं, जिसको देखते हुए उनके खिलाफ साइबर एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस मौके पर कांग्रेस के नगर कार्यवाहक अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा, आईटी विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष एकांत गोयल एवं एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी प्रमुख रूप से शामिल रहे।