गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम के कपाट खुले 15 दिन से ऊपर हो गए लेकिन अभी तक संचार सेवा बदहाल ही बनी हुई है। इससे यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीएसएनएल से लेकर अन्य सभी निजी कंपनियों की संचार सेवा भी ठप पड़ी हुई। ऐसे में प्रशासन के यात्रा के दौरान चाक-चैबंध व्यवस्था के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन देश और विदेश से 10 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के बाद से पहुंच रहे हैं लेकिन यहां संचार सेवा की बदहाली के चलते तीर्थ यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं स्थानीय व्यापारियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धाम में वर्तमान तक इंटरनेट सेवा शुरू नहीं हो पाई है, जबकि सामान्य कॉल के लिये भी उपभोक्ताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
स्थानीय निवासी कृष्णा मेहता, पंकज बडवाल और अमित का कहना है कि धाम में संचार सेवा न होने से तीर्थयात्री अपने परिजनों तक अपनी कुशलता की सूचना भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वहीं व्यापारियों को अपने व्यापार संबंधी कार्यों के लिये भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में कार्रवाई करते हुए शीघ्र संचार सेवा दुरुस्त करने की मांग उठाई है। उपखंड दूरसंचार अधिकारी बालकराम जमलोकिया का कहना है बदरीनाथ धाम में ओएफसी की सुविधा न होने के चलते अधिक मोबाइल यूजर्स होने की स्थिति में दिक्कतें आ रही हैं। यहां सेटेलाइट से संचार सेवा का संचालन किया जा रहा है। इसकी क्षमता सीमित है लेकिन विभाग की ओर से संचार सेवा को सुचारु रखने का प्रयास किया जा रहा है।