पुलिसकर्मी ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

0
682

थाना गोपेश्वर के पुलिसकर्मी धनपाल ने एक महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई। थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुंदन राम ने बताया कि रोली ग्वाड निवासी जगदीश चंद्र की पत्नी कलावती देवी को उसके परिजन प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय में लाये थे।

प्रसव के दौरान पैदा हुए बच्चे की मौत हो गई और कलावती देवी को अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी स्थिति काफी चिंता जनक हो गई थी। डॉक्टरों ने परिजनों से यथाशीघ्र खून की व्यवस्था करवाने की बात कही। 

इस पर परिजनों ने रक्तदाता ग्रुप के लोगों के साथ ही पुलिस के जवानों से भी संपर्क किया। जिस पर थाना गोपेश्वर में तैनात कांस्टेबल धनपाल ने रक्त दिया। जिससे महिला की स्थिति अब सामान्य बनी हुई है। परिजनों ने पुलिस महकमे का धन्यवाद किया है।