हरीश रावत का ”बाहुबली” अवतार बना कांग्रेस के जी की जंजाल

0
1032

सोशल मीडिया पर लोगों की पहली पसंद बना विडियो बना कांग्रेस के जी की जंजाल।पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड होने वाला सीएम रावत का बाहुबली अवतार वीडियो अब कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गया है।यू ट्यूब,ट्वीटर,वाट्सऐप,फेसबुक पर लोगों को भाने वाले विडियो पर भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधी रतूड़ी से लिखित शिकायत कर इसको तत्काल रोकने की मांग की है।शिकायत में पार्टी ने सवाल किया है कि क्या उत्तराखंड इतना हल्का है कि मुख्यमंत्री उसे कंधे पर उठा रहे हैं?

पिछले कुछ दिनों से वायरल इस विडियों में मशहूर फिल्म बाहूबली  के नायक के रुप में सीएम हरीश रावत को दिखाया गया है।लगभग 2 मिनट के इस विडियों में बाहुबली नायक के रुप में हरीश रावत उत्तराखंड के नक्शे को अपने कंधे पर उठा कर चल रहे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा उन्हें देखते रह गए।विडियो में कांग्रेस हल्द्वानी सीट की प्रत्याशी इंदिरा ह्रदेश और साधु के अवतार में पीएम मोदी को भी दिखाया गया है।विडियो के बैकग्राउंड में बाहुबली फिल्म का ”कौन है वो कौन है”गाना चल रहा और अंत में कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई है।

इस विडियो पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने कहा कि जो ”सीएम सरकार बचाने के लिए पैसों से विधायक खरीदता है और भ्रष्टाचार करता है उससे बलहीन कौन हो सकता है।भसीन ने कहा कि सीएम ने खुद को ऐसे दिखाकर एक क्रुर मजाक किया है और इस तरह का चुनाव प्रचार एक दूषित मानसिकता का प्रतीक है,साथ ही भसीन ने कहा कि देश के पीएम को ऐसे दिखाने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।

उधर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि बाहुबली विडियो के बारे में पार्टी को कोई जानकारी नही है और यह काम पार्टी ने नहीं किया है।उन्होंने कहा कि यह विडियो किसी ने पार्टी का नाम खराब करने के लिए बनाया है और इसकी सूचना अभी पार्टी को नहीं है कि यह काम किसने किया है।

आपको बता दें कि यह विडियो पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के सोशल मीडिया पेज पर ट्रेंड हो रहा है और लोगों के बीच वाइरल भी हो रहा है।भाजपा खेमे से इस विडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।