मणिकर्णिका को लेकर टकराव हुआ तेज

0
626

मुंबई,  विगत सप्ताह में रिलीज हुई कंगना की फिल्म मणिकर्णिका के निर्देशन का क्रेडिट लेने को लेकर टकराव तेज होता जा रहा है। ये टकराव कंगना और उनसे पहले फिल्म का निर्देशन संभालने वाले साउथ के निर्देशक कृष के बीच है। जब फिल्म शुरु हुई थी, तो कृष इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे। बाद में कृष ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया और निर्देशन की जिम्मेदारी कंगना ने खुद संभाली।

हालांकि फिल्म में बतौर निर्देशक कंगना और कृष दोनों को क्रेडिट दिया गया है, लेकिन जहां कंगना का दावा है कि फिल्म का 70 प्रतिश्त निर्देशन उन्होंने किया है, वहीं एक इंटरव्यू में कृष ने भी दावा किया है कि फिल्म का सत्तर प्रतिश्त निर्देशन उन्होंने किया है। कंगना की ओर से उनकी बहन रंगोली ने मोर्चा संभालते हुए कृष पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। रंगोली का दावा है कि फिल्म के साथ जुड़े जी स्टूडियो को कृष का काम पसंद नहीं आया, तो उनको अलग करने का फैसला किया गया, जबकि कृष का आरोप है कि सोनू सूद को लेकर कंगना ने विवाद किया और फिल्म में हस्तक्षेप करना शुरु कर दिया।

सोशल मीडिया पर इसे लेकर बढ़ती तकरार के बीच जी स्टूडियो की चुप्पी को सबसे अहम माना जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि पब्लिसिटी के लिए इस विवाद को जानबूझकर हवा दी जा रही है। रिलीज के पहले तीन दिनों में ४२ करोड़ का कारोबार कर चुकी मणिकर्णिका ने सोमवार को ५ करोड़ का कारोबार किया, जिसे फिल्मी कारोबार के जानकार उम्मीदों से कम मान रहे हैं।