फिल्म ‘कुली नं 1’ का नया पोस्टर जारी, 28 नवंबर को 12 बजे रिलीज होगा ट्रेलर

0
810
कुली नं 1
निर्देशक डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नं 1’ का जब से फर्स्ट लुक सामने आया तब से फिल्म चर्चा में है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख और समय की घोषणा की है। निर्माताओं ने फिल्म ‘कुली नं 1’ का नया पोस्टर जारी किया है।
वरुण धवन ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा-‘आगमन समय नोट कर लिजीये ट्रेलर का! 28 नवंबर, 12 बजे, अमेजन प्राइम वीडियो के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर मिलते हैं।’ साथ ही वरुण धवन ने हैशटैग कुलीनं1ऑनप्राइम और कुलीनं1 लगाया।’
फिल्म के पोस्टर पर लिखा गया है कि यह फिल्म निर्माता डेविड धवन की 45वीं फिल्म होने जा रही है। पोस्टर में वरुण धवन अभिनेत्री सारा अली खान के साथ पांच भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और साहिल वैद भी नजर आएंगे। परेश रावल सारा अली खान के पिता का रोल निभाते नजर आएंगे। ‘कुली नं 1’ डेविड धवन द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने प्रोड्यूस किया है।
यह फिल्म पहले मई दिवस पर 1 मई, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया। यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की ‘कुली नं 1’ की रीमेक है, जो 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को डेविड धवन ने निर्देशित किया था। ‘कुली नं 1’ में गोविंदा और करिश्मा कपूर का आइकॉनिक गाना ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ को रीक्रिएट किया गया है। इस गाने को पहले कुमार सानू और अल्का याग्निक ने गाया था।
‘कुली नं 1’ बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। पिछले साल एक सितंबर को वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म के सेट को प्लास्टिक फ्री करने की बात बताई थी। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म के मेकर्स सहित पूरी टीम की तारीफ की थी।