हरिद्वार के रोडी बेलवाला में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ का पुलिस ने चंद घंटों में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से कार, नकदी व हथियार बरामद किए हैं।
शहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद में पिता-पुत्र की हत्या कर चारों आरोपितों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से फरीदाबाद क्राइम ब्रांच लगातार आरोपितों को ट्रेस कर रही थी। देर रात पं. दीनदयाल पार्किंग में बदमाशों की लोकेशन क्राइम ब्रांच को मिली। इसके बाद हरियाणा पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए यहां पहुंची, लेकिन इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ में आरोपित अंशुल उर्फ मोनू ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल संदीप को काफी करीब से गोली मार दी थी, जिससे कांस्टेबल संदीप की मौत हो गई। वहीं क्रॉस फायरिंग में आरोपित अंशुल भी घायल हुआ है। इसके साथ ही एक आरोपित फरार हो गया था। मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग दोनों ओर से हुई, जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने चारों आरोपितों के पास से एक कार, करीब 12000 रुपये नकद, एक जिंदा कारतूस, पांच खोखे कारतूस व डकैती का सामान बरामद किया है।हरिद्वार पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया है। घायल अंशुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बदमाशों को पकड़ने आयी फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने हरिद्वार पहुंचने पर हरिद्वार पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी।