उत्तराखंड में कोरोना के 45 नए मामले और छह लोगों में मिले डेंगू के लक्षण

0
12762
कोरोना

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले सामने आये हैं और आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि प्रदेश में 43 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं राज्य में रविवार को छह लोगों में डेंगू के लक्षण मिले जबकि अबतक कुल 53 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक प्रदेश के छह जिलों में कुल 45 संक्रमित मिले हैं। इनमें से देहरादून 29, हरिद्वार 05, नैनीताल 03, उधम सिंह नगर 04 और अल्मोड़ा में एक संक्रमित मरीज मिला। हालांकि प्रदेश के सात जिलों में एक भी मामला नहीं मिला। इस दौरान 43 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। प्रदेश में फिलहाल 804 मरीज सक्रिय हैं।

प्रदेश के 355 केन्द्रों पर आज 4924 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए हैं जबकि 42,98 पात्र लोगों को प्रीकॉशन डोज दी गई।

वहीं आज प्रदेश में डेंगू के पौड़ी गढ़वाल में कुल 06 मामले मिले। अब तक कुल इस साल में 53 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। इनमें से पौड़ी गढ़वाल में 25, दहरादून में 22, हरिद्वार और नैनीताल में 03-03 मिले हैं।