जिला मुख्यालय पौड़ी में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। मुख्यालय पौड़ी में 21 मई को पहुंचे दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक व्यक्ति गुजरात और दूसरा महाराष्ट्र से लौटा है। स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के रेंडम सैंपल लिये थे, जिसकी रिपोर्ट आने पर 2 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए हैं।
कोरोना संक्रमित लोगों के साथ आए सभी लोग मुख्यालय के सुविधा केंद्रों मे एकांतवास में रखे गए हैं। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. आशीष गुसांई ने बताया कि 21 मई को 6 बसों के माध्यम से महाराष्ट्र गुजरात आदि क्षेत्रों से कुछ लोग पौड़ी पहुंचे थे। इनमें से कुछ लोगों के रेंडम सैंपल लिये गए थे, जिनमें से 2 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात से लौटे संक्रमित व्यक्ति की बस में चालक सहित 20 लोग सवार थे। महाराष्ट्र से लौटे संक्रमित दूसरे व्यक्ति की बस में चालक सहित 23 लोग सवार थे। मुख्यालय में स्क्रीनिंग और रेंडम सैंपल लेने के बाद सभी को क्वारंटीन किया गया है। डा. गुसांई ने बताया कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद दोनों संक्रमित लोगों को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर आइसोलेशन में भर्ती कर दिया गया है।
ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग ऑफिसर समेत कोरोना के पांच नए मामले आए सामने
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें संस्थान का एक हेल्थ केयर वर्कर भी शामिल है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग में कार्यरत 25 वर्षीय पुरुष नर्सिंग ऑफिसर की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह शिवाजीनगर ऋषिकेश में रहते हैं। उनकी ट्रेवल हिस्ट्री में साफ हुआ है कि वह 7 से 20 मई तक खटीमा (उधमसिंह नगर) में रहे। 21 मई को वापस आने पर उनका सैंपल लिया गया। वह गृह एकांतवास में थे। जांच में उनका सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा दिल्ली निवासी 52 वर्षीय एक टैक्सी चालक का कोरोना सैंपल भी पॉजिटिव आया है। वह 22 मई को चमोली (गढ़वाल) निवासी छह प्रवासियों को टैक्सी से लेकर यहां पहुंचा था। उनमें से चार प्रवसियों का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया था।
अब एम्स में कोरोना जांच में टैक्सी चालक का सैंपल भी पॉजिटिव आया है। लिहाजा इस संबंध में वहां के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि टैक्सी चालक दिल्ली में एकांतवास में है। थपलियाल ने बताया कि इसके अलावा एम्स में जांच के लिए एम्स से बाहर से आए तीन अन्य कोरोना सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं।