उत्तराखंड में एक सप्ताह और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

0
400
उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू की अवधि को वर्तमान रियायत के साथ एक हफ्ते के लिए यानि सात सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। इसकी वर्तमान अवधि 31 अगस्त सुबह छह बजे तक थी।

मुख्य सचिव की ओर से जारी मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) में कहा गया गया है कि केन्द्र सरकार की ओर से जारी प्रावधानों के तहत राज्य में एक सप्ताह के लिए पूर्व भांति कोरोना अवधि को बढ़ाया गया है। जिलाधिकारियों को राज्य के ग्रामीण इलाकों में कोरोना कर्फ्यू में शिथिलता लेने के निर्णय लेने की छूट दी गई है। आवश्यक्ता अनुसार आदेश जारी कर सकते हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में नियंत्रण बना है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर सरकार ने कोविड कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है। विवाह कार्यक्रम में 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। शामिल होने वाले व्यक्ति को 72 घंटे पूर्व रिपोर्ट अनिवार्य है। अन्तिम संस्कार के लिए 50 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति के साथ आरटीपीसीआर की रिपोर्ट लानी होगी।