उत्तराखंड में बढ़ा कोविड कर्फ्यू, अब पांच दिन खुलेंगे बाजार, चारधाम यात्रा भी होगी ऐसे शुरू

0
583
उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने कई छूट के साथ कोरोना कर्फ्यू की अवधि 29 जून तक एक सप्ताह के लिए फिर बढ़ा दी है। चारधाम यात्रा स्थानीय लोगों के लिए एक जुलाई और अन्य राज्य के लोगों के लिए 11 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी। कर्फ्यू के दौरान प्रदेश में बाजार अब पांच दिन खुलेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, बार और सभी कार्यालय को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की छूट दी गई है।
– स्थानीय लोगों के लिए 01 और अन्य राज्यों के लिए 11 जुलाई से शुरू होगी चारधााम यात्रा 
-पांच दिन खुलेगा बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, बार 50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे
-यात्रा के लिए आरटीपीसीआर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी
शासकीय प्रवक्ता व मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण कम हुआ है। बावजूद इसके सरकार कोरोना बचाव को लेकर गंभीर है। सरकार एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
मंत्री उनियाल ने बताया कि चारधाम यात्रा एक जुलाई से स्थानीय लोगों के लिए खोल दी जाएगी। बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये, केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री, यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए प्रारंभ होगी। चारधाम यात्रा उत्तराखंड राज्य वासियों के लिए 11 जुलाई से चालू की जाएगी। इसके लिए आरटीपीसीआर या एंटीजन रेपिड टेस्ट में कोई एक जरूरी होगा। राज्य में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आरटीपीसीआर या एंटीजन या रेपिड रिपोर्ट रखना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में कई छूट के साथ कोरोना कर्फ्यू अवधि को 22 जून सुबह छह बजे से 29 जून सुबह छह बजे के लिए बढ़ाया गया है। इस दौरान सप्ताह में पांच दिन ही बाजार खुलेंगे। दुकानों का समय पूर्व की तरह बना रहेगा। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेगा। इस दिन सेनेटाइजेशन कार्य को व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।  होटल और रेस्टोरेंट, बार 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। दस बजे रात से सुबह 6 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे। सभी सरकारी और निजी कार्यालय को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोला जाएगा। आवश्यक सेवाओं से ज़ुड़े सभी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।