उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित बाहरी राज्यों के मरीजों का भी दबाव है। खासकर देहरादून और एम्स ऋषिकेश में। इन राज्यों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के मरीज आ रहे हैं। बढ़ते दबाव को देखते हुए राज्य में आइसीयू के साथ कोविड बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं राज्य में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उलब्ध है।
-अभी भी आइसोलेशन बेड 9388 और आईसीयू बेड 301 खाली
सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडे ने बताया कि
- राज्य में कोविड मरीजों के यूपी से बड़ी संख्या में संक्रमित उपचार के लिए आ रहे है।
- इस कारण प्रदेश के अस्पतालों में बाहरी मरीजों का दबाव भी है।
- राज्य में अभी 10375 आइसोलेशन बेड हैं। इसमें अभी 9388 खाली हैं।
- ऑक्सीजन बेड 3781 हैं जिसमें 1973 खाली हैं।
- आईसीयू बेड 706 हैं इसमें 301 खाली हैं।
- वेंटीलेटर 573 हैं जिसमें 346 खाली हैं।
उन्होंने कहा कि देहरादून और एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमितों मरीज बड़ी संख्या में उपचार के लिए आ रहे है। स्थिति गंभीर है। अस्पतालों में राज्य के अलावा उत्तरपदेश, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब तक से बड़ी सख्या में आ रहे दबाव है। बेड को लेकर दिल्ली तक से जानकारी ली जा रही हैं। यूपी के लगभग हजारों मरीज राज्य में उपचार ले रहे हैं। देहरादून में 99 प्रतिशत आईसीयू बेड फुल हो गए हैं। प्रयास यह है आईसीयू मरीज का स्थिति सामान्य होते ही आईसीयू से खाली कराया जा रहा है। बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रदेश में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।
तीन हजार वैक्सीन हवाई मार्ग से आ रही
उन्होंने बताया कि रेमडिसियर इंजेक्शन 13500 का एलाटमेंट हो गया है। जिसमें से तीन हजार वैक्सीन हवाई मार्ग से आ रही है। पांच हजार भी जल्द ही मिल जाएगी। प्राईवेट अस्पतालों से भी कहा गया कि आपकों रेमडिसियर इंजेक्शन की जीतनी जरुरत है बताए उसको कपंनी को त्वरित वहां से डिमांड को पूरा कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में तीनों आक्सीजन प्लांट उत्पादन कर रहे है। उनके उत्पादन का राज्य को बीस फीसद ही आक्सीजन मिलती है। आक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
प्रदेश में 50 हजार हो रहे प्रतिदिन टेस्ट
सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने बताया कि देहरादून में अभी आठ हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। इसे बढ़ा कर अब दस हजार किया जा रहा है। पहले राज्य में दस हजार टेस्ट हो रहे थे। अब राज्य में प्रतिदिन 50 हजार टेस्ट हो रहे हैं। प्राईवेट लैब डेटा फिड नहीं कर रहे थे। सख्ती की तो वो टेस्ट से करने से इंकार करने लगे। कुछ सिस्टम होता है उसी के अनुसार काम को किया जाता है।
सभी कंपनी के कोविड टीका होगी उपलब्ध
राज्य में एक मई से 18 साल के आयु से उपर को टीका लगाया जाएगा। प्रदेश में सभी तीनों कंपनियों कोविड वैक्सीन उपलब्ध होगी। इस दिशा में सभी कंपनियों से काम बात जारी है। व्यक्ति अपने इच्छानुसार किसी भी कंपनी का टीका ले सकते है।