कोरोनाः नीलकंठ सहित ऋषिकेश के आसपास के मंदिर दर्शनार्थियों के लिए हुए बंद

0
1323
ऋषिकेश, ऋषिकेश सहित आसपास के विख्यात मंदिरों के कपाट कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियातन जिला प्रशासन के निर्देश पर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिये गये हैं। इनमें नीलकंठ, वीरभद्र मंदिर और काली मंदिर प्रमुख हैं।
यमकेश्वर प्रखंड में मणिकूट पर्वत की तलहटी पर स्थित पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे। यह जानकारी मंदिर के प्रबंधक सुभाष पुरी महाराज ने देते हुए बताया कि बुधवार से 31 मार्च तक नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आमजन के लिए मंदिर बंद कर दिया गया है। मंदिर में सिर्फ पुजारी ही आरती संपन्न कराएंगे।