देश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, पांच महीने बाद एक दिन में आए 50 हजार से अधिक केस

0
885
कोरोना
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में एकबार फिर 50 हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,17,87,534 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 251 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,692 तक पहुंच गई है।
-24 घंटे में कोरोना के 53, 476 नए मामले, 251 लोगों की मौत
-देश में रिकवरी रेट 95.28 प्रतिशत
गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,95,192 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,12,31,650 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 95.28 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 24 मार्च को 10,65,021 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 23,75,03,882 टेस्ट किए जा चुके हैं।
डरा रहा है महाराष्ट्र का कोरोना ग्राफ
देश में सबसे अधिक भयावह स्थिति महाराष्ट्र से सामने आई है, जहां बीते दिन 31 हजार से अधिक कोरोना के केस दर्ज हुए।महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं. यही कारण है कि अब राज्य के कई शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन लग चुका है। महाराष्ट्र में अब एक्टिव केस की संख्या भी ढाई लाख हो गई है।