कोरोना वायरस से फिल्म जगत में मचा हड़कंप

0
627
कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण कई सिनेमाहॉल पहले ही बंद हो चुके हैं। वहीं बॉलिवुड में अब तक कई फिल्मों की शूटिंग को भी स्थगित किया जा चुका हैं, तो कुछ  फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। यहां तक की कई फिल्मी हस्तियों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने कई सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। जिससे फिल्म जगत को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया समेत कई संगठनों ने रविवार को हुई एक बैठक में फैसला लेते हुए कुछ समय के लिए सभी तरह की शूटिंग को स्थगित करने की घोषणा की है।
इसके साथ ही सभी प्रोडक्शन हाउस को पैकअप करने के लिए चार दिन का वक्त दिया गया है और उसके बाद 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने की घोषणा की है। इस बीच ना किसी फिल्म की शूटिंग होगी और ना किसी सीरियल या वेब सीरीज की। हालांकि शूटिंग रुकने से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान होगा। फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिल्म जगत के कई संगठनों ने यह कदम उठाये हैं।