ईरान में कोरोना वायरस से 107 लोगों की मौत, 3513 संक्रमित

0
550

तेहरान, ईरान में कोरोना वयरस से मरनेवालों की संख्या 107 हो गई है। जबकि 3513 लोग संक्रमित हैं। ईरान अपने प्रमुख शहरों की यात्रा को सीमित करने के लिए चेकपॉइंट स्थापित करेगा। साथ ही देश के नागरिकों से आग्रह किया है कि वह कागज से बने नोटों का प्रयोग न करे, जिससे संक्रमण फैलने का डर है।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्री सईद नामाकी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर नए प्रतिबंधों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज 20 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे। वायरस के संक्रमण से बचने के लिए गैस स्टेशन पर गैस भरवाने के दौरान अपने वाहनों में ही रहें। बाहर न निकलें और एटेंडेंट के जरिए गैस भरवा लें।