कोराना वायरस से आशंकित रोगी दिल्ली से ऋषिकेश एम्स लाया गया

0
498
ओमीक्रोन
FILE
दिल्ली से एम्स ऋषिकेश में बुधवार को कोरोना वायरस से आशंकित एक रोगी को लाया गया है।
एम्स के चिकित्सकों के अनुसार दिल्ली के करोलबाग निवासी 11 वर्षीय किशोर को बुधवार की शाम को ओपीडी में रुटीन चेकअप के लिए लाया गया है। रोगी का सेंपल लेकर पुणे स्थित प्रयोगशाला को भेज दिया गया है। टेस्ट रिपोर्ट आने में रविवार तक का समय लग सकता है जबकि आईडीपीएल निवासी महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।
चीन के राष्ट्रपति ने कहा-कोरोना वायरस से स्थिति नाजुक, अब तक 563 लोगों की मौत
दुनिया भर में  तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस चीन में लगातार लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि देश में स्थिति गंभीर है। उधर, चीन में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। चीन की  कम्युनिस्ट सरकार के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस से 563 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को कहा है कि बचाव और नियंत्रण की स्थिति संकटपूर्ण है। कोरोना वायरस को रोकने और इस पर नियंत्रण के लिए कानून पर आधारित, वैज्ञानिक और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने यह बात कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी की मीटिंग में कही। उधर, देश में चार हजार नए मामले सामने आने से सेना को बुला लिया गया  है।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीनी सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को अब इस महामारी को रोकने की जिम्मेदारी लेनी होगी। सेना को यह समझना होगा कि हालात बहुत मुश्किल और चुनौती भरे हैं। उन्होंने कहा कि पीएलए को अपना मकसद ध्यान में रखना होगा और आदेशों का पालन करना होगा।
चीन में 24 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बताया कि 65 और लोगों की मौत हो गई है। कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन के वुहान में जन्मे एक नवजात को महज 30 घंटे के भीतर कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया। चीनी मीडिया के अनुसार इस वायरस से पीड़ित होने वाले लोगों में यह नवजात सबसे कम आयु का मरीज हो गया है। डॉक्टरों का अनुमान है कि यह संक्रमण मां से नवजात में आया। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से लड़ने में चीन को पूरा सहयोग किया जाएगा।