कोटद्वार, नगर निगम के वाहन अब सड़क किनारे खड़े नहीं दिखाई देगें। निगम ने वाहनों की पार्किग की योजना बनाई है। लकड़ीपड़ाव स्थित निगम की जमीन में वाहनों की पार्किंग की तैयारी है। योजना के अनुसार निगम के सभी छोटे वाहनों को पार्किंग स्थल में ही खड़ा किया जायेगा। योजना शुरू होने के बाद निगम के वाहन सड़क पर जगह-जगह खड़े नहीं दिखाई देगें। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल सकती है।
वर्तमान में नगर निगम के पास वाहनों को खड़ा करना के लिए पार्किंग स्थल नहीं है। जिस कारण नगर निगम के वाहन निगम कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ा कर देते है। जिससे एनएच पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। एनएच पर जाम लगने से पहाड़ की ओर जाने वाले और पहाड़ से आने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़क किनारे जगह-जगह वाहन खड़े होने से हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोग पिछले काफी समय से नगर निगम प्रशासन से वाहनों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा न करने की मांग कर रहे है। निगम प्रशासन ने लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए इन वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग की योजना बनाई है।
नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए लकड़ीपड़ाव गाड़ीघाट में निगम की जमीन को चिन्हित किया गया है। पहले जमीन पर सुरक्षा दीवार बनाई जायेगी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें। पार्किंग शुरू होने के बाद रात को एक चौकीदार रखा जायेगा। ताकि बदमाश वाहनों से सामान चोरी न सकें।