उत्तराखंड : थार्ती भटवाड़ा में बादल फटने से परिसंपत्तियों को भारी नुकसान

0
514
चिरबटिया

उत्तराखंड के नई टिहरी के भिलंगना ब्लाक के नैलचामी पट्टी के थार्ती भटवाड़ा की पहाड़ी पर बुधवार सुबह बादल फटने से क्षेत्र के ग्रामीणों की परिसंपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि जनहानि की कोई सूचना नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन के साथ घनसाली तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हैं। नैलचामी घटी पहले भी कई बार आपदा की मार झेल चुकी है।

आज सुबह करीब सात बजे क्षेत्र में बादल फटने से थार्ती भटवाड़ा के नैलचामी गधेरा में भारी मात्रा में पानी आने से क्षेत्र की सड़कें, सिंचाई नहरें और पेयजल लाइनें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो आपदा की भेंट चढ़ गईं। भटवाड़ा के ग्रामीण कपिल बडोनी, प्रमोद बिष्ट और राजेंद्र सजवाण ने बताया कि सुबह सात बजे ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे, तभी अचानक देखते ही देखते थार्ती भटवाड़ा गांव के ऊपर से तेज आवाज के साथ पानी और मलबा नैलचामी गधेरे में आ गया।

पानी और मलबा अपने साथ लोगों के खेतों, पेयजल लाइन और सिंचाई की गुलें सब बहकर ले गया। लोग अपने खेतों में खड़ी फसल को बहते देख हक्के-बक्के रह गये। बादल फटने की घटना से नैलचामी गधेरे का जलस्तर अचानक अत्यधिक बढ़ गया। घनसाली तहसील प्रशासन और पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और मुनादी कर गधेरे के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी देने लगे।

गधेरे में पानी कम होने के बाद प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पुलिस और प्रशासन टीम ने सबसे पहले जनहानि के बारे में सूचना जुटनी शुरू की, लेकिन जनहानि की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। प्रशासन टीम ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में परिसम्पतियों के नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।

इस घटना से क्षेत्र में बड़े स्तर खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही क्षेत्र की पेयजल लाइनें, सिंचाई गुल,पैदल रास्ते और तीन पुल बहने की जानकारी मिली है। इसके कारण थार्ती, मुलगढ़, ठेला, पुण्ड़ोली, सिरपंडोली, भेलगढ़ी सहित कई गांव का घनसाली से संपर्क कट गया है। सड़क बंद होने के कारण राइंका ठेला के छात्र और शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंच पाए।

घनसाली एसडीएम के एन गोस्वामी,तहसीलदार महेश शाह राजस्व टीम के साथ कुछ घंटों के बाद मौके पर पहुंचकर गये थे। डीएम टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण के लिये थार्ती भटवाड़ा पहुंचे हुए हैं।