बाेर्ड परीक्षा के लिये छात्राओं की हुई काउंसिलिंग

0
390
गोपेश्वर, बोर्ड परीक्षा को लेकर राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की छात्राओं की कांउसिलिंग की गई ताकि वे बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।
रविवार को राबाइका में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं की काउंसिलिंग की गई। विद्यालय की पुस्तकालय प्रभारी डाॅ. सुमन ध्यानी ने बताया कि, “बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्राओं में उलझन की स्थिति बनी रहती है। इस कारण वे अपनी तैयारी ठीक ढंग से नहीं कर पाती है और विषय की जानकारी होने के बाद भी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं। इसलिए उन्होंने विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि पूर्व में बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया था। ताकि वे अपने अनुभव साझा कर सकें। यह नहीं विगत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर सांख्यिकी अधिकारी सोनू कुमार चंदेल ने छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी दी साथ ही निर्भया सेल की काउंसलर ममता शैली ने भी छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के टिप्स दिये। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता शाह, सुनीता पुरोहित, लता भट्ट, उषा नेगी, चंपा रावत, लक्ष्मी नेगी आदि मौजूद थे।