नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा घर वापसी के लिए काउंट डाउन शुरू

0
458
कैंसर से लड़ रहे ऋषि कपूर का इलाज न्यूयॉर्क में लगभग पूरा हो चुका है। वे जल्द ही इंडिया लौट सकते हैं। नीतू सिंह ने इंस्टाग्राम पर रितेश देशमुख और जेनेलिया संग एक फोटो शेयर किया है, जिसमें ऋषि कपूर, नीतू कपूर के साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर कर नीतू ने लिखा कि अब वापसी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी हैं। इस मौके पर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के साथ घर के खाने के साथ सेलिब्रेट करने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता।
वहीं ऋषि कपूर ने ट्विटर पर उसी फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि अनुपम खेर, रितेश, जेनेलिया आने के लिए धन्यवाद। ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क इलाज के लिए गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर भी उनके साथ हैं। तभी से कई सेलिब्रिटी उनसे मिलने वहां जाते रहते हैं। 30 जुलाई को ट्विटर पर ऋषि कपूर ने लिखा था कि न्यूयॉर्क में आए हुए 10 महीने हो चुके हैं। फिल्ममेकर राहुल रवैल ने खुलासा किया था कि ऋषि कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन अब वे ठीक होने वाले  हैं। कुछ दिन पहले ऋषि की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर और नीतू कपूर भी दिखाई दे रही थी।
इस फोटो को ऋषि ने अपने सोशल अकाउंट पर साझा किया था, जिसमें वे चपाती पकड़े नजर आ रहे थे, वहीं अनुपम और नीतू मुस्कुराते हुए दिख रहे थे। तस्वीर के कैप्शन में ऋषि ने लिखा था कि अनुपम खेर के घर लंच पर। लंबे वक्त के बाद मुझे आटे का अच्छा फुल्का खाने को मिला। ये मजेदार खाना उनके फ्राईडे दादू ने बनाया है।