सावधान! बाजार में आए 200 रुपये के नकली नोट 

0
1107
Currency
ऋषिकेश,  देश की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह चाटने वाले नकली नोटों के धंधेबाज ऋषिकेश तीर्थ नगरी में भी सक्रिय हो गए हैं। दो सौ रुपये के नकली नोट बाजार में झोकें जा रहे है। खुफिया विभाग से जुड़े सूत्र भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं।
केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला लेने के पीछे प्रमुख कारणों में नकली नोटों को भी बताया था। सरकार अब तक दो सौ, सौ, पचास, बीस और दस रुपये के नये नोट जारी कर चुकी है। इसके बावजूद धंधेबाजों ने हूबहू कॉपी कर नकली नोट बाजार में उतार दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक शहर में इनके मिलने की पुष्टि दस दिनों से हो रही है। हालांकि जिन्हें नकली नोट मिल रहे हैं, वह डर की वजह से खुलकर नहीं बोल रहे।
रेलवे रोड में रेडीमेड दुकान चलाने वाले दुकानदार ने छह दिन में दो बार नकली नोट हाथ में आने की जानकारी दी। एक नोट तो अब तक उसके पास है। इसी तरह पेट्रोल पंपों पर जाली नोट मिलने की जानकारी संज्ञान में आई है। सभी को दो सौ रुपये के जाली नोट मिल रहे हैं।  इसी तरह फुटकर व्यापारियों के यहां भी नकली नोट चलाए जाने की कोशिशें हो रही हैं। हूबहू असली जैसा नकली नोट बाजार में आया है। पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि ऐसा मामला अभी तक हमारे संज्ञान में नहीं आया है। यदि कोई दुकानदार या कोई व्यक्ति शिकायत करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।