प्रेमी युगल ने पंखे से लटककर दी जान

0
528
ऋषिकेश, एक नैया दो खेवनहार के चलते एक प्रेमी युगल ने घाट रोड स्थित सिंधी धर्मशाला में पंखे से लटककर एक साथ खुदकुशी कर ली। उनके कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें स्वेच्छा से जान देने की बात कही गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि, “खुदकुशी करने वाले युगल की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतका विवाहित है। उसकी पहचान सपना पवार (28) पत्नी शिव पंवार 730/13 विनय पार्क प्रताप नगर गुरुग्राम हरियाणा और युवक की पहचान जगजीत सिंह (24) पुत्र अजीत सिंह निवासी 17/1091 संधू कॉलोनी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।”
पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने एक माह पूर्व उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना न्यू कॉलोनी गुरुग्राम हरियाणा में दर्ज कराई थी। महिला के दो बच्चे भी हैं, ऋषिकेश पुलिस ने न्यू कॉलोनी गुरुग्राम थाना को घटना को सूचना दे दी है। महिला के पति और परिजन ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस का कहना है कि दोनों युगल प्रेमी बुधवार की दोपहर 12:00 बजे ऋषिकेश आए थे। दोनों सिंधी धर्मशाला के एक कमरे में ठहरे थे और शाम के समय त्रिवेणी घाट सहित राम झूला, लक्ष्मण झूला भी घूमने गए थे। धर्मशाला के एक कर्मचारी का कहना है कि, “सपना पंवार शाम के समय मुंह धोते हुए रो रही थी, कुछ समय बाद वह कमरे में चली गई। गुरुवार की सुबह सफाई कर्मचारी जब कमरे की सफाई करने गया तो उसने देखा कि दोनों पंखे से चुन्नी का फंदा बनाकर एक साथ लटके हैं। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।”