कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज

0
577

सिडकुल थाना क्षेत्र में सलेमपुर के एक ग्रामीण ने तीन आरोपियों के खिलाफ ट्रक वापस नहीं करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने काम के लिए सुरेंद्र से उसका ट्रक लिया था, लेकिन वापस नहीं किया। कोर्ट के आदेश पर तीनों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सलेमपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने कोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि अमित निवासी सहारनपुर, कुलदीप निवासी सलेमपुर और बिहार के कपिल ने उससे ट्रक किराये पर लिया था। काम निपटाने के बाद न तो किराया दिया गया और न ट्रक लौटाया गया। पुलिस से मदद न मिलने पर सुरेंद्र ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।


कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। सिडकुल पुलिस ने सोमवार को अमित, कुलदीप और कपिल के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया। कार्यवाहक एसओ दीपक कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।