कंगना और उनकी बहन के खिलाफ समन जारी

0
488

मुंबई, आदित्य पंचोली द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में बुद्धवार को कंगना और उनकी बहन रंगोली को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन दोनों अदालत में हाजिर नहीं हुईं। अदालत की ओर से अब दोनों बहनों के खिलाफ अलग अलग समन जारी किए हैं।

आदित्य पंचोली की ओर से अदालत में पेश हुईं उनकी वकील श्रेया श्रीवास्तव ने कहा कि, “हमारे क्लाइंट के खिलाफ वे (कंगना और रंगोली) लगातार टेलीविजन और मीडिया में बयानबाजी करती आई हैं, जिनसे क्लाइंट (आदित्य पंचोली) की छवि खराब हुई है। श्रेया के मुताबिक, अदालत ने दोनों को आगामी 26 जुलाई को अगली सुनवाई के दौरान पेश होने को कहा है।”

कंगना अपने कैरिअर के शुरुआती दौर में कई सालों तक आदित्य पंचोली के साथ रिलेशनशिप में रहीं। कंगना ने कुछ वक्त पहले मीडिया में आदित्य पंचोली पर उस दौरान उनके साथ दुष्कर्म करने से लेकर हिंसा करने के आरोप लगाए थे। आदित्य ने कंगना के आरोपों को नकारते हुए दोनों बहनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

हाल ही में आदित्य ने आरोप लगाया था कि कंगना और रंगोली के वकील रिजवान सिद्दीकी उन पर मानहानि का केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे और ऐसा न करने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। आदित्य पंचोली ने कंगना के वकील के साथ अपनी बातचीत की कथित आडियो रिकार्डिंग पुलिस में जमा कराई थी। कंगना की बहन रंगोली ने आदित्य के आरोपों को उनका नया नाटक करार दिया था। अदालत में न पेश होने को लेकर कंगना की टीम की ओर से कहा गया कि वे इस वक्त मुंबई से बाहर हैं।