कोरोना से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर उत्तराखंड में 201 डॉक्टरों की नियुक्ति

0
545
उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड 19) से बचाव एवं उपचार की तैयारियों के लिए उत्तराखंड मेडिकल सेलेक्शन बोर्ड ने 201 डॉक्टरों की नियुक्ति की है। यह जानकारी आज शाम यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उधर, आज शाम आठ बजे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी फेसबुक लाइव के जरिये प्रदेशवासियों को सम्बोधित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग बाहर हैं, जो आना चाहते हैं परंतु इस समय जो जहां है, वहीं रहना है। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देशित किया है कि अपने अपने राज्यों में बाहर के जो लोग फंस गए हैं, उनके लिए भोजन आदि की पूरी व्यवस्था करें। कोई भी भूखा नहीं रहेगा। हालांकि दिक्कत जरूर होगी परंतु इन दिक्कतों में संयम और सतर्कता बनाकर रखना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में जो लोग बाहर से अपने गांवों में आ चुके हैं, वे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।  उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारियां मिली हैं कि गांवों में लोग लॉक डाउन के दौरान समय बिताने के लिए वालीबाल, क्रिकेट और ताश जैसे खेल खेल रहे हैं, जो संक्रमण का कारक बन सकता है। तब उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों तक कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। इसलिए आप सभी से अपील है कि अपने बच्चों से भी कुछ दिनों के लिए दूर रहें। खुद को भी बचाएं और अपने परिवार और गांव को भी बचाएं। जाने अनजाने में कोई भी गलती नहीं करनी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों के श्रमिक और पर्यटक हैं। इन सभी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। सबके सहयोग से ही हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। कोरोना हारेगा, उत्तराखंड जीतेगा।