कोरोनाः उत्तराखंड में लोगों को जागरूक करने में जुटे एसडीआरएफ के जवान

0
473
उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना की भयावहता और इससे बचाव के बारे में एसडीआरएफ के जवान भी लोगों के बीच जन-जागरुकता अभियान चला रहे हैं। इसके लिए जहां वह पम्फलेट का सहारा ले रहें हैं, वहीं प्रौद्योगिकी का सहारा भी ले रहे हैं। जूम ऐप के माध्यम से भी जागरुकता अभियान को गति दे रहे हैं।
– जूम ऐप और पम्फलेट के माध्यम से लोगों को कर रहे हैं जागरूक
एसडीआरएफ द्वारा रुद्रप्रयाग और तिलवाडा, सुमडी बाजार में आम जनता तथा दुकानदारों को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में पम्फलेट बांटकर आवश्यक जानकारी दी दई। इसके अलावा एसडीआरएफ राज्य में जूम ऐप के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रही है। एसडीआरएफ की प्रशिक्षण शाखा द्वारा 10 अप्रैल से प्रतिदिन ही पूर्वाह्न 11 बजे एसडीआरएफ के प्रशिक्षकों द्वारा कोरोना से बचाव एवं फैली हुई भ्रांतियों से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जा रही है। सोमवार को जूम ऐप के माध्यम से 65 पुलिस, एवं जन-सामान्य को जानकारी प्रदान की गई।
एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट के अनुसार वर्तमान समय तक एसडीआरएफ द्वारा 6000 से अधिक पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, दुकानदारों, फल विक्रेताओं एवं अन्य हितदायी संस्थाओं को कोरोना से बचाव सम्बन्धी जानकारी विभिन्न माध्यमों से प्रदान की गई है। प्रशिक्षण के माध्यम से स्वच्छता कैसे रखें, वैकल्पिक सेनेटाइजर कैसे बनायें, लक्षणों की पहचान, एवं सावधानियां जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार  के डिजिटल जागरुकता से कोरोना के प्रसार से बचाव एवं रोकथाम में गति आएगी। इससे जहां  समय की बचत होती है, वहीं जानकारी प्राप्त करने में सामाजिक दूरी जैसे नियम भी बरकरार रहते हैं। एसडीआरएफ द्वारा अपने नियुक्त क्षेत्रों में अधिकाधिक पुलिसकर्मी, कुमाऊं मंडल विकास निगम, गढ़वाल मंडल विकास निगम, एनएसएस, एनसीसी  कैडेट एवं जनसामान्य को जूम ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर जानकारी प्राप्त करने के लिए  प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।