कृषि एवं डेयरी एक्सपो में 50 लीटर दूध देने वाली गायों की होगी प्रतियोगिता

0
634

देहरादून। पीडीएफए उत्तराखंड के तत्वावधान में राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में 12 से 14 अक्टूबर तक पंजाब की तर्ज पर कृषि एवं डेयरी एक्सपो 2018 का आयोजन किया जा रहा है। पीडीएफए के अध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र सिंह रावत ने प्रेस क्लब देहरादून में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि एक्सपो 2018 में निम्न कार्यक्रम आकर्षण होंगे।
उन्होंने कहा कि डेयरी व्यवसाय में स्वरोजगार एवं रोजगार सृजन की सबसे अधिक संभावनाएं हैं।
कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रस्तावित एक्सपो 2018 में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों तथा केंद्रीय संस्थानों द्वारा कृषि एवं डेयरी व्यवसाय में उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकी एवं उन्नत ज्ञान का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही एक्सपो में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब से 50 लीटर से अधिक दूध देने वाली उत्कृष्ट गायों की प्रतियोगिता कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में प्रति ब्यात छह हजार लीटर अधिक दूध देने वाली भैंस ‘लाडो’ उत्कृष्ट जर्सी, रेड सिंधी व देसी नस्ल की गायों का प्रदर्शन किया जाएगा। हरियाणा व पंजाब से करोड़ों रुपए के बहुमूल्य सुल्तान, युवराज, रुस्तम तथा गोलू आदि उत्कृष्ट मुर्रा भैंसा एक्सपो में मुख्य आकर्षण होंगे। केवल बछिया उत्पादन के लिए अमेरिका की कंपनी द्वारा तैयार सैक्स सार्टे्रड सीमन की जानकारी डेयरी फामर्स को दी जाएगी। उत्कृष्ट डॉग शो एवं लोक संस्कृति कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
कार्यक्रम में सरकारी विभागों की योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी भी दी जाएगी। प्रसिद्ध कृषि एवं पशु वैज्ञानिकों द्वारा सेमिनार में पशुपालन दुग्ध उत्पादन चारा उत्पादन पशुओं का रखरखाव तथा नस्ल सुधार पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिए जाएंगे। डेयरी फार्मिंग को युवा कृषिकों के बीच आकर्षण प्रदान करने के लिए एकीकृत कृषि के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रेसवार्ता में डॉक्टर अतुल जोशी चौहान उपाध्यक्ष, सुबोध कुमार सचिव, धीरज देवरानी संयुक्त सचिव आदि उपस्थित थे।