मुख्यमंत्री पर लगाया आचार संहिता उल्लघंन का आरोप

0
732

देहरादून,  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) प्रत्याशी कामरेड राजेंद्र पुरोहित ने अपने समर्थकों के साथ टिहरी लोकसभा का नामांकन किया। पुरोहित को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एमएल) का समर्थन प्राप्त है। कामरेड पुरोहित टिहरी लोकसभा से वामपंथी दलों के सयुक्त उम्मीदवार हैं।

रोहित के समर्थन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोकल बस स्टैंड कार्यालय में एकत्रित होए। यहां से वे नामांकन के लिए कार्यकर्ताओं ने जलुस निकाला, जलूस राजपुर रोड होते हुए लैन्सडॉन चौक, दर्शनलाल चौक से होता हुआ कचहरी पंहुचा। जहां, उन्होंने निर्वाचन अधिकारी टिहरी लोकसभा के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। जलूस के दौरान उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनवादी गीत भी प्रस्तुत किए।

इसी दौरान बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री समेत अनेक विधायकगण नामांकन के दौरान आरओ कक्ष में प्रवेश कर गए जिसका कि पार्टी द्वारा मौके पर विरोध किया गया व इसी सन्दर्भ में एक पत्र राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य चुनाव आयुक्त भारत को भी प्रेषित किया गया जिसमे मुख्यमंत्री सहित भाजपा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की कार्यवाही की मांग की गई ताकि राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर प्रत्याशी के साथ पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व राज्य सचिव विजय रावत, पार्टी के नेतागण सुरेन्द्र सिंह सजवाण, बच्चीराम कन्स्वाल, शिवप्रसाद देवली, इंदु नौडियाल, कमरुद्दीन, महेंद्र जखमोला, एसएल रतूड़ी, माला गुरुंग, सुधा देवली, लेखराज, अनंत आकाश, देवेन्द्र रावल, सतीश धोलाखंडी, विजय भट्ट, भगवन्त पयाल, डीआर उनियाल, एनएस पंवार, कृष्ण गुनियाल आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।