पैट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ सीपीएम का राष्ट्रपति को ज्ञापन

0
550
पेट्रोल

देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पैट्रोल, डीजल तथा गैस के दामों में निरन्तर हो रही मूल्यवृद्धि के लिए भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने राष्ट्रपति से मांग की है कि वे आम जनता पर मूल्यवृद्धि के कारण पढ़ रहे अन्तरिक्त आर्धिक बोझ को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश दें। ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया।
पार्टी की बैठक में नगरनिगम के शीशमबाड़ा से फैल रहे प्रदूषण के खिलाफ क्षेत्री जनता के आन्दोलन का समर्थन किया है। पार्टी ने नगरनिगम के सफाई कर्मियों के आंदोलन को भी समर्थन देते हुए सरकार से तत्काल इनकी न्यायचित मांगो को पूरा करने के लिए कहा। पार्टी ने तूफान से हुई क्षती के पीड़ितो को समुचित मुआवज देने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता कामरेड कमरुद्दीन ने की। बैठक में राज्य सचिव मंडल के सुरेन्द्र सजवाण के अलावा जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित, लेखराज, अनंत आकाश, माला गुरुंग, शेर सिंह राणा, शेर सिंह, भगवन्त पयाल, अमर बहादुर शाही आदि ने विचार व्यक्त करें।