यातायात नियंत्रित करने को हो सीपीयू की तैनाती

0
735

विकासनगर। नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सीपीयू की तैनाती की मांग मानवाधिकार एवं आरटीआई एसोसिएशन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है। इस आशय का ज्ञापन एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा व अन्य सदस्यों ने गुरुवार को एसएसपी को प्रेषित किया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विकासनगर कस्बा जौनसार-बावर परगने सहित उत्तरकाशी, टिहरी व हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने के साथ ही चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव भी है। जबकि कस्बे में स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिषद में हर रोज काश्तकार व व्यापारी नगदी फसलों के बेचने व खरीदने आते हैं। ऐसे में कस्बे में सैकड़ों यात्री व निजि वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन नगर में यातायात नियंत्रण की व्यवस्था नहीं होने से हर रोज जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिससे यहां आने लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
इसके अलावा प्रेशर हॉर्न, गलत तरीके से वाहन पार्क करने, अनियंत्रित गति से वाहन चलाने से यहां अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है। जबकि अवैध खनन के वाहन संपर्क मार्गों में गलियों में अनियंत्रित गति से दौड़ते रहते हैं जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है। पुलिस प्रशासन द्वारा विकासनगर कस्बे में यातायात नियंत्रण को सीपीयू की तैनाती का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से विकासनगर सहित हरबर्टपुर में भी यातायात नियंत्रण की उचित व्यवस्था करने व सीपीयू के जवानों को तैनात करने की मांग की है। ज्ञापन पर अध्यक्ष अरविंद शर्मा के साथ ही सुलेमान, शब्बीर, आबिद, लियाकत अली आदि के हस्ताक्षर हैं।