भीड़ पर नजर रखेंगे सीसीटीवी कैमरे, भारी जाम से निपटने को सड़कों पर उतरी क्रेनें

0
592
भीड़

भीड़ से निजात दिलाने व यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद को अमलीजामा पहनाने के लिए पीपीपी मोड़ पर संचालित क्रेनों और ड्रोन को एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ज्वालापुर, रानीपुर मोड, सप्तऋषि, रोड़ीबेलवाला, शंकराचार्य चौक से रुड़की तक यातायात पर नजर रखी जाएगी।

इस मौके पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मीडिया को बताया कि 5 प्राइवेट क्रेनों को हरिद्वार से रुड़की तक सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को टो किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम बना रहेगा। इसके अलावा भीड़ वाले क्षेत्रों में लगने वाले जाम को ड्रोन के माध्यम से चिन्हित कर तुरन्त आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी। यातायात व्यवस्था की दृष्टि से जिन चार शहरी क्षेत्रों में क्रेनों का संचालन होगा उनमें चन्द्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर, शंकर आश्रम, आर्यनगर चौक, दुर्गा चौक, जटवाड़ा पुल, हरिलोक तिराहा तक दूसरा ऋषिकुल तिराहा, देवपुरा चौक, शिवमूर्ति चौक, बाल्मिकी चौक, चण्डी चौक तक, तीसरा सप्तऋषि से बैरियर दूधधारी तिराहा, एआरटीओ चौक, सर्वानन्द घाट तिराहा, जयराम मोड़, रोड़ीबेलवाला, आनन्दवन समाधि, अलकनन्दा तिराहा, शंकराचार्य चौक तक व चौथा शकराचार्य चौक, ऋषिकुल हाईवे, प्रेमनगर आश्रम चौक, सिंहंद्वार चौक, राइसमील तिराहा, हरिलोक तिराहा तक। जबकि पांचवीं करें रूड़की बस अडडा मलकपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से रामपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से मोहनपुरा तक संचालित की जाएंगी।

एसएसपी ने बताया कि चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के कारण आए दिन गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिलती है। जिस कारण आए दिन लगने वाले भारी जाम से आमजन को निजात दिलाने के लिए यह कवायद की जा रही है। उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। जिसके बाद एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मायापुर पुलिस चौकी से 5 क्रेनों व 4 ड्रोन कैमरा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।