कडी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार

0
742

सितारंगज, में हुए खूनी नरसंहार के बाद माहौल तनाव पूर्म बना है, दो लोगों की मौत से दहला सितारगंज अब भी कराह रहा है, वहीं जमीनी विवाद में तलवार और गोलियां चलने से मारे गए दो लोगों का अंतिम संस्कार संगीनों के साए में किया गया। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए थे।

सितारगंज में रविवार को नगर कीर्तन निकलने के बाद दो पक्षों में तलवार और गोलियां चल गई थी। जिसमें जनता फार्म के दलजीत सिंह उर्फ सोनू और वृष्टि के हरबंस सिंह की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से तनाव फैल गया, जिसे देखते हुए एसएसपी ने दोनों व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा के लिहाज से दोनो गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात किया। अंतिम संस्कार से पहले एसएसपी ने दोनों मृतकों के घर जाकर परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया साथ ही आश्वस्त किया कि हमलावर बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।