रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : इंडिया को छोड़ अन्य मैचों के लिए प्रवेश निःशुल्क

0
694
एमएस धोनी
file

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज भारत के मैचों को छोड़कर सीरीज के बाकी मैचों के लिए दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क कर दिया गया है। क्रिकेट खिलाड़ियों के टूर्नामेंट को लेकर दून खेल प्रेमियों का खुशी का माहौल है।

गुरुवार को देहरादून के एक होटल में आयोजक मैजेस्टिक लीजेंड्स स्पोर्ट्स के प्रवक्ता अजीत बेजबरुआ ने बताया कि दर्शकों के उत्साह को देखते हुए भारत को छोड़ अन्य मैचों के प्रति टिकटों की कम बिक्री के रुझान को देखते फ्री प्रवेश किया कर दिया गया है। भारत के दोनों मैचों को लेकर दर्शकों में बेहद उत्साह है।

देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत गुरुवार को इंडिया और इंग्लैंड लीजेंड के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर मौसम साफ होने के बाद शाम को मैच होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। दर्शक मैदान में पहुंचने को लेकर उत्साह देखे जा रहे हैं।

गुरुवार की देर शाम साढ़े सात बजे भारत और इंग्लैंड की टीम का भी मैच होना है। इसके समय पर शुरू होने की संभावना कम ही है। मैदान के बाहर ऑफलाइन टिकट की बिक्री दिन में ही बंद कर दी गई थी। भारत इंग्लैंड मैच के तकरीबन सभी टिकट बिक चुके हैं। इसके बावजूद टिकट लेने वालों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

आयोजक का कहना है कि क्रिकेट तो हमेशा होता है लेकिन बढ़ती सड़क दुर्घटना पूरे विश्व में चिंता का विषय बना हुआ। इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए रोड का आयोजन किया जा रहा है।

लिहाज़ अब आप बिना किसी पास और टिकट के ब्रायन लारा ब्रेट ली जैसे सितारों को खेलते हुए देख सकेंगे। सचिन तेन्दुलकर और अन्य भारतीय धुरंधरों को खेलता देखने के लिए टिकट खरीदने ही होंगे। हालांकि अब इसके लिए भी कोशिश करना बेकार होगा। आयोजकों ने बताया कि भारतीय टीम के मैचों के सभी टिकट बिक गए है।