क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने की पहले उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग की घोषणा

0
457
क्रिकेट

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) ने एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए सोमवार को उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के पहले सीजन की घोषणा की है। इस लीग की शुरुआत सितम्बर माह में होगी। सीएयू ने बताया है कि उत्तराखण्ड प्रीमियर टी20 लीग के पहले सीजन में पुरुष और महिला दोनों टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। 15 से 22 सितम्बर 2024 के बीच खेले जाने वाले कुल 16 मैचों में पुरुष की पांच टीमों और महिलाओं की तीन टीमों के बीच मुकाबला होगा। सभी मैच देहरादून के प्रतिष्ठित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि लीग के मुख्य आयोजनकर्ता एसएसपीएआरके स्पोर्ट्स एण्ड एंटरटेनमेन्ट होंगे।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने कहा है कि इस लीग का उद्देश्य राज्य के उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। इस लीग के जरिए उन खिलाड़ियों को मंच मिलेगा जिन्होंने विभिन्न भारतीय प्रीमियर लीग फ्रैंचाइज़ी में शीर्ष स्तर का प्रदर्शन किया है। वहीं सभी प्रतिस्पर्धी टीमों को एक समान अवसर प्रदान करने के लिए 01 सितम्बर 2024 को देहरादून में यूपीएल प्लेयर ड्राफ्ट आयोजित किजा जाएगा, जिसकी शुरुआत आठ टीमों द्वारा एक-एक मार्की खिलाड़ी के चुनाव के साथ होगी। पुरुषों की पांच टीमों के पास छह मार्की खिलाड़ियों- आकाश मधवाल, राजन कुमार, दीपक धपोला, स्वप्निल सिंह, आदित्य तारे और कुनाल चंदेला में से चुनने का विकल्प होगा। जबकि महिलाओं की तीन टीमों के लिए एकता बिष्ट, पूनम राउत और मानसी जोशी की उपलब्धा होगी।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के सचिव माहिम वर्मा ने कहा है कि, ‘‘उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग की शुरुआत के विचार के बाद से ही हमें विभिन्न हितधारकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमें गर्व है कि हम उत्तराखण्ड की पहली प्रीमियर टी20 प्रतियोगिता पेश करने जा रहे हैं, जो खिलाड़ियों एवं प्रशंसकों को वहीं माहौल प्रदान करेगी, जिसके लिए आईपीएल को जाना जाता है। यह माहौल युवा खिलाड़ियों को विकसित होने और प्रशंसकों को क्रिकेट का मनोरंजक अनुभव प्रदान करने का मौका देगा। हमें विश्वास है कि यूपीएल घरेलू क्रिकेट के क्षेत्र में उत्तराखण्ड की स्थिति को और मजबूत करेगा।’’

एसएसपीएआरके स्पोर्ट्स एण्ड एंटरटेनमेन्ट के संस्थापक राजीव खन्ना का कहना है कि ‘‘उत्तराखण्ड राज्य के लिए यूपीएल का आयोजन ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जो राज्य से क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को विकसित होने का मौका देगी। इसका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को सर्वोच्च स्तर तक लेकर जाना और खुद अपनी जांच का मौका देना है। उत्तराखण्ड के क्रिकेट प्रशंसकों को भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर बेहतरीन गुणवत्ता के क्रिकेट एवं मनोरंजन का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा। हमें खुशी है कि हमें देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिताओं में से एक के आयोजन के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्ताखण्ड को समर्थन देने का अवसर मिला है।’’