उत्तरकाशी क्यों पहुंचे क्रिकेटर युवराज सिंह,जानें

0
905
yuvraj singh in uttarkashi

उत्तरकाशी/पुरोला। स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग (एसपीएल) के समापन समारोह में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह शामिल हुए। युवराज के स्वागत में रवाईं, जौनसारी और हिमाचली टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर उन्होंने उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर लोकगीतों पर जमकर ठुमके लगाए।

तहसील पुरोला क्षेत्र में कमल नदी के किनारे बने स्टेडियम में चल रही एसपीएल क्रिकेटर युवराज सिंह रविवार सुबह करीब 11 बजे हेलिकॉफ्टर से कमल नदी के तट पर बने स्टेडियम में उतरे, जहां वह करीब दो घंटे खिलाड़ियों के साथ रहे। करीब एक बजे देहरादून के लिए रवाना हो गए। युवराज ने कहा कि मां-बाप बच्चों को खेलने की पूरी आजादी नहीं देते हैं और छोटे शहर कस्बों में संसाधन भी पर्याप्त नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी छोटे शहर से हूं। छोटे शहरों में बच्चों को खेलने का कम मौका मिलता है। मेरी सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों को खेलकूद की प्रतियोगिताओं के लिए बढ़ावा दें। बच्चों के लिए जितना जरूरी पढ़ना है उतना जरूरी खेलना भी है। इस मौके पर पुरोला विधायक राजकुमार ने बताया कि युवराज के आने से क्षेत्रीय युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा वह अपने खेलों पर और ज्यादा ध्यान देंगे। 

महिलाओं के सम्मान से आदमी बनता है इंसान 

क्रिकेटर युवराज सिंह ने पुरोला में इंसानियत का पाठ पढ़ाया। युवराज सिंह ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया है। लेकिन, मैं भी आम लोगों की तरह हूं। कोई छोटा-बड़ा नहीं है। हर व्यक्ति पहले इंसान है। मेरे सबसे पहले कोच मेरे पिता थे और बाद में उन्होंने बिशन सिंह बेदी की देखरेख में भी अभ्यास किया। तब बेदी ने उनसे कहा था कि आप अच्छा क्रिकेटर बनना चाहते हो या अच्छा इंसान। तो मैंने उनसे अच्छा इंसान बनने की बात कही थी। अच्छा इंसान बनना आदमी के जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए। आदमी अच्छा इंसान तब बनता है जब वह औरत की इज्जत करना सीखता है। इसलिए सभी महिलाओं की इज्जत और सम्मान करें।