क्राइम: हरिद्वार में साधु का शव मिला, चमोली में महिला की संदिग्ध हालात में मौत

0
635
होटल
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के भूपतवाला में सप्त सरोवर मार्ग स्थित त्रिदंडी सेवा आश्रम के पास फक्कड़ साधु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि फक्कड़ साधु की पथरों से कुचलकर मौत हुई है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत माता मंदिर से आगे एक फक्कड़ साधु का शव मिला है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पुलिस की जांच जारी है।
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
चमोली जिले के पीपलकोटी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। मामले में जहां मृतक के पति की ओर से आत्महत्या किये जाने की बात कही जा रही है। वहीं मृतका का मायका पक्ष हत्या की आशंका जता रहा है। मामले के संज्ञान में आने के बाद थाना गोपेश्वर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतका के परिजनों के अनुसार द्योली-नीलकंठ निवासी दिलबहादुर थापा की 22 वर्षीय पुत्री रिया थापा ने वर्ष 2020 के मार्च माह में लेवर कॉलोनी श्यामपुर, ऋषिकेश निवासी धर्म सिंह भंडारी के पुत्र दीपक भंडारी से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद दो माह पूर्व दीपक नौकरी करने चमोली के पीपलकोटी आया। इस दौरान रिया सात माह की गर्भवती थी। ऐसे में बीते बुधवार को दीपक ने रिया की बहन प्रिया को उसकी अत्महत्या की सूचना दी। जिस पर प्रिया के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। गुरुवार को मामले में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने प्रिया के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिला चिकित्सालय से मिले मैमो के आधार पर शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हालांकि मृतका के परिजनों की ओर से अभी तक मामले में कोई लिखित शिकातय दर्ज नहीं करवाई गई है।