दून पुलिस ने धरा पुश्तैनी चोरों का गैंग

0
773

24 मई को श्रीमती सरोज चौरसिया, नालापानी चौक, सहस्त्रधारा रोड ने सूचना दी कि दिनांक 20 मई को वह अपनी स्कूटी से पलटन बाजार सामान खरीदने गई थी और अपनी स्कूटी खड़ी कर सब्जी खरीदने लगी। इतने में किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्कूटी में रखा पर्स, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड आदि सामान चुरा लिया। साथ ही बताया मोबाइल फ़ोन में पेटीएम से चोर ने उनके खाते से 74,980/- रुपए निकाल लिए। इस पर कोतवाली पुलिस द्वारा गंभीरता दिखाते हुए तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 258/17 धारा 379/420 आईपीसी पंजीकृत किया गया। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की अन्य घटनाएं भी कोतवाली क्षेत्र में अन्य स्थानों में घटित हुई थी। कोतवाली पर टीम का गठन किया गया तथा साइबर सेल/ एस.ओ.जी. की मदद से वादिनी के खाते से हुई निकासी के संबंध में डिटेल प्राप्त की गई, जिससे पुलिस टीम को अभियुक्त के खाते का अलर्ट मोबाइल नंबर मिल गया।

WhatsApp Image 2017-06-08 at 15.46.02

इसी क्रम में सर्विलांस /मुखबिर की सूचना पर दिनांक 7 जून को चेकिंग के दौरान सहारनपुर रोड पर भूसा स्टोर के पास दो वाहनो, आल्टो कार डीएल 2सीएएच 0591 व वैगन आर कार एचआर 51एक्स 5024 को रोककर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह उनका पुश्तेनी काम है और यह लोग भीड़ भाड़ वाले इलाके में इस काम को अंजाम देते हैं। चोरी का काम महिला द्वारा किया जाता है तथा साथ ही पुरुष घटना के समय साथ-साथ रहते हैं।

गैंग की मुखिया अनीशा है, जिसके निर्देशन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था, साथ ही यह भी बताया कि यह अपराध इस प्रकार का है कि बहुत कम लोग पुलिस को सूचना देते हैं। जिस कारण हमें कोई परेशानी नहीं होती। हमारे द्वारा देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, मसूरी आदि स्थानों पर घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।  अपराधियों की गिरफ्तारी से कई मुकदमों का माल बरामद हुआ है, जिसकी जनता तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। जिसमे एसएसपी ने टीम का मनोबल बढ़ाने हेतु ₹2500/- की धनराशि ईनाम में देने की घोषणा की।