क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगा एक मैच का प्रतिबंध

0
810

मेड्रिड, पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर यूईएफए चैंपियन्स लीग में एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। यूईएफए की अनुशासन समिति ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।रोनाल्डो यूईएफए चैंपियन्स लीग में जुवेंटस के लिए खेलते हैं।

रोनाल्डो पर यह प्रतिबंध वालेंसिया के खिलाफ खेले गए ग्रुप चरण के पहले मैच में रेड कार्ड दिखाने के बाद लगाया गया है। अनुशासन समिति ने कहा कि रोनाल्डो पर प्रतिबंध लगाने का फैसला यूईएफए अनुशासन समिति के नियम 15 के उल्लंघन के तहत लगाया गया है।

इस मैच के 29वें मिनट में विपक्षी टीम के खिलाड़ी जीसन मुरिलो के बाल को खींचने का दोषी पाया गया। इसके बाद उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। चैम्पियंस लीग के 154 मैचों में रोनाल्डो को पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया है।