राज्य स्थापना दिवस पर होगी क्रॉस कंट्री दौड़, चलेगा सफाई अभियान

0
792

गोपेश्वर। राज्य स्थापना दिवस पर खेल विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करवाया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने खेल विभाग को गोपेश्वर खेल स्टेडियम में विभिन्न वर्गों में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन करने के निर्देश दिए। क्रॉस कंट्री रेस के दौरान रूट पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए गए। नगर पालिका परिषद चमोली को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वार्डों में सफाई अभियान के निर्देश दिए।
आठ नवम्बर को सभी जिला स्तरीय अधिकारी को प्रातः सात से आठ बजे कुण्ड स्थित इन्डोर बैडमिंटन कोर्ट के निकट विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी आम जन नागरिक को देने के निर्देश भी दिए। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा राज्य स्थापना के 17 वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाशित विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष संदीप रावत, गणमान्य नागरिक सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, बीएस झिंक्वाण, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सीएस डोभाल आदि मौजूद रहे।