मुख्य सचिव ने चमोली में हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने पर की चर्चा

0
567
CS encourages handicraft industry in chamoli
देहरादून,  मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने चमोली क्षेत्र में हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने सहित माणा गांव के पारंपरिक विकास पर चर्चा की।
उत्पल ने अधिकारियों को स्थानीय बुनकरों को उत्तम गुणवत्ता की ऊन उपलब्ध करवाने के लिए अच्छी प्रजाति की भेड़-बकरी पालन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, “ऊन रिफाइन करने के लिए मशीनों को भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।”
मुख्य सचिव ने बुनकरों को पारंपरिक डिजाइन के साथ ही अच्छे और नए डिजाइन उपलब्ध करवाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को स्थानीय लोगों के लिए रोजगारपरक योजनाएं तैयार करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को माणा गांव की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय लोगों से बात कर प्रस्ताव तैयार किए जाएं।
उत्पल ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से माणा गांव महत्वपूर्ण है। क्षेत्र की पारम्परिक भवन निर्माण कला और वास्तुकला को बचाने के लिए भी प्रयास होने चाहिए। इसके साथ वहां के लोगों के लिए रोजगारपरक योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने स्थानीय पारंपरिक परिधानों के साथ ही पारंपरिक आभूषणों को भी प्रोत्साहन देने की बात कही।
मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटकों को क्षेत्र से सम्बन्धित संस्कृति, भवन निर्माण कला और हस्तशिल्प कला आदि का अनुभव प्रदान कराने के लिए इस प्रकार का संग्रहालय तैयार किया जाना चाहिए, जहां बुनकरों के प्रयोग की जाने वाली मशीनों के साथ ही वहां के पारम्परिक वास्तुकला और संस्कृति की झलक मिलती हो।
जिलाधिकारी चमोली के माणा में स्थानीय लोगों को दुकानें उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव पर मुख्य सचिव ने कहा कि, “दुकानों के निर्माण में स्थानीय वास्तुकला का विशेष ध्यान रखा जाए।”