मुख्य सचिव ने लिया केदार यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देश

0
630
CS reviews arrangements of Kedarnath before it reopens for pilgrimage

रुद्रप्रयाग,  मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने  केदारधाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द धाम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा। इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और वे यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं। नौ मई से भगवान केदारनाथ के कपाट खुलेंगे और आठ मई को ही तीर्थयात्री केदारधाम पहुंचना शुरू कर देंगे।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारपुरी का स्थलीय जायजा लिया। सुबह साढ़े आठ बजे केदारधाम पहुंचे मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ मंदिर के बांयी ओर ध्यान गुफा और राजकीय अस्पताल केदारनाथ का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गढ़वाल मण्डल विकास निगम को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द धाम में ठहरने के लिए टेन्ट लगाये जाएं और भोजन कक्ष को वाॅटर प्रुप से ढकें। उन्होंने बर्फबारी से हुए नुकसान का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के लिए कहा।

इस अवसर पर रामानन्द सन्त आश्रम केदारनाथ के स्वामी ललीत रामदास ने एक शिला की जानकारी देते हुए बताया कि रामानन्द आश्रम के ठीक पीछे भव्य एवं दिव्य शिला की है। इस शिला का सौन्दर्यीकरण करके तीर्थयात्रियों को दर्शन करवाया जाए। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, सचिव आपदा अमित नेगी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, डीआईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, अधिशासी अभियंता डीडीएमए सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।