मुख्य सचिव ने की गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा

0
722

देहरादून, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों को प्रकाशमान करने के लिए एलईडी बल्बों का इस्तेमाल किया जाए। जिलों में ध्वजारोहण के लिए प्रभारी मंत्रियों को आमंत्रित किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि परेड ग्राउंड में प्रदर्शित होने वाली झांकियों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत, एसडीआरएफ, चारधाम आदि संदेश देने वाले विषयों को लिया जाए। 14 जनवरी से पूरे प्रदेश में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राज्यपाल सुबह 10.30 बजे परेड की सलामी लेंगे। परेड में सेना,आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी, एनएसएस, पूर्व सैनिक, पुलिस की टुकड़ियां रहेंगी। सबसे अच्छी परेड को पुरस्कृत किया जाएगा। पहले, दूसरे और तीसरे पुरस्कार का चयन प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी।

सचिवालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 25 जनवरी को प्रमुख चौराहों पर देश भक्ति के गीत बजाए जाएंगे, टाउन हॉल में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। बैठक में सचिव शिक्षा डॉ भूपिंदर कौर औलख, सचिव सूचना द्रशेखर भट्ट, एडीजी राम सिंह मीणा, वीसी एमडीडीए आशीष कुमार, अपर सचिव शहरी विकास विनोद सुमन, डीएम देहरादून मुरुगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, सेना, आईटीबीपी, एसएसबी के अधिकारी उपस्थित रहे।