पीएमओ कार्यालय के अधिकारियों की अवैध वसूली

0
575

(पंतनगर) पीएमओ कार्यालय का अधिकारी बताकर शिड्कुल की फेक्टेइयों से अवैध वसूली और जालसाजी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।जिनके पास लगजरी कार थी जिसमे भारत सरकार लिखकर लोगो की गुमराह किया जाता था। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मामला पंतनगर थाना क्षेत्र का है, जंहा शिड्कुल की फेक्ट्रियो से जालसाजी और अवैध वसूली करने वाले फर्जी पीएमओ कार्यालय के कर्मचारी बताने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चारों दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा के रहने वाले हैं और लंबे समय से फर्जीवाड़ा कर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे, वही शिड्कुल की एक फैक्ट्री प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने इन फर्जी अधिकाइयों को धर दबोचा और हिरासत में लेकर जांच करने पर फर्जी पाया। जिसके बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। एसएसपी बाजिन्दर सिंह ने बताया कि फेक्ट्री एच आर की शिकायत पर ही पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया, जबकि इनके द्वारा पहलेभी इस तरह की जालसाजी की गई है उसकी जानकारी भी ली जा रही है । एसएसपी ने बताया की सभी आरोपी पढ़े लिखे है और आसानी से दूसरे पर अपना प्रभाव बनाकर उनसे मोती रकम वसूल लेते थे।
पुलिस के अनुसार जल्द ही इनके द्वारा की गई सभी जलसजियों का खुलासा कर दिया जाएगा।