वन विभाग की टीम पर हमले के आरोपियों का चालान

0
815

लालकुआं, वन विभाग की टीम पर शुक्रवार रात को हमला करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिल ने उन पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान किया है।

शुक्रवार रात वन विभाग की टीम गश्त पर थी कि उन्हें गोला नदी से अवैध रूप से खनिज कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली मिली। टीम में शामिल कैलाश, कपिल धन सिंह, अधिकारी लाल सिंह नेगी ने अवैध खनन में लिप्त लोगों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने टीम के साथ अभद्रता की। आरोप है कि उन्होंने टीम में शामिल वन विभाग के लोगों को कुचलने का प्रयास भी किया। कैलाश और कपिल द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी खड़क सिंह मेहता पुत्र उमेद सिंह मेहता तथा प्रवीण मेहता पुत्र माधव सिंह निवासी रावत नगर बिंदुखत्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।