डब्ल्यूआईसी इंडिया में ‘शाम-ए-अदब‘ कार्यक्रम में बही देशभक्ति की बयार

0
995

27 जनवरी, देहरादून- डब्ल्यूआईसी इंडिया में गणतंत्र दिवस की संध्या में ’शाम-ए-अदब’ पोएम्स फाॅर इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 69वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गणतंत्र दिवस की शाम डब्ल्यूआईसी इंडिया देशभक्ति कविताओं से सराबोर रहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में वक्ता अतिथि के रूप में डाॅ. मोहम्मद हमाद फ़ारूखी उपस्थित रहे। डाॅ. फ़ारूखी द दून स्कूल के फैकल्टी मेंबर है। उन्होंने स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू में 170 से अधिक नाटकों का निर्देशन किया है। डाॅ. फारूखी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने व राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुयी। कार्यक्रम का संचालन महिमा थापा ने किया।

‘द बैनियन ट्री‘ व परिचय बैंड‘ ने देशभक्ति गायन से खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा आसरा ट्रस्ट, सेवन ओक्स स्कूल, यूपीईएस, दून यूनिवर्सिटी सहित कई अन्य स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कविताओं से उपस्थित लोगों का दिल जीता।

WIC

ओशिन ने बीते हुए मौसम के वे गीत मुझे बहुत याद आते हैं, विकास ने क्रान्तियों व आंदोलनों को ‘ज्वाला यूं धधक रही’ कविता की प्रस्तुति दी। उसके बाद द बैनियन ट्री बैंड ने ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों‘ गीत की प्रस्तुति से शहीदों को याद किया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आसरा ट्रस्ट की मुस्कान, आरजू़, तमन्ना, साहिल, शिवांशु, शिवानी ने देशभक्ति कविता पाठ से अपने भाव व्यक्त किये।

इसके अलावा पूजा, अनन्या, प्रेरणा, शगुन, शोभित, गौतम, सौम्या ने देशभक्ति कविताओं से उपस्थित लोगों व छात्रों में जोश भरा। यूपीईएस के छात्र हर्ष ने मेरी आंखों की चमक में पूरा जहां दिखता है चाहे कितना भी कैद रखलो परिंदों को उन्हें सिर्फ आसमां दिखता है कविता से सभी खूब वाहवाही लूटी।

‘हर तरफ लग रहा जयहिंद का नारा’, ’ये भारत देश हमारा है’, ‘बेड़ियों में बंधी मेरी मतातृभूमि को देख’, आदि कविताओं की प्रस्तुति ने लोगों को भाव-विभोर किया। उसके बाद परिचय बैंड ने ‘वंदे मातरम व मां तुझे सलाम’, आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

सेवन ओक्स स्कूल के छात्रों द्वारा ‘भारत हमको जान से प्यारा है’ गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।डब्ल्यूआईसी इंडिया की प्रेजीडेंट नाज़िया युसूफ इजुद्दीन ने कहा कि, “डब्ल्यूआईसी इंडिया दूनवासियों के साथ संस्कृति को समृद्ध रखने के लिए प्रयासरत है।”