बंड मेले में स्कूली बच्चों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग

0
556

गोपेश्वर। चमोली जिले के पीपलकोटी के सेमलडाला खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय बंड मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या बद्री विशाल कला मंच जोशीमठ व कुमाऊॅं सांस्कृतिक मंच बागेश्वर के नाम रही।
सांस्कृतिक संध्या में अनुराधा की हुरणी कू दिन………..ढोल दमों बजी गैन दगड्या की बराती मां व बागेश्वर के गायक सुनील के भलु लगदू भनुलि तेरू……. के अलावा गोपाल बाबू गोस्वामी के आम की डाल्यु मां घुघुती न बासा…. के अलावा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों नेे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मेले के छठे दिन शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विभिन्न विद्यालयों के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतिस्पर्दा आयोजित हुयी। जिसमें बंड क्षेत्र के प्राथमिक, जूनियर व इंटर काॅलेज के छात्र छात्राओं नें प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी परमानन्द राम, तहसीलदार सोहन रांगड, गडोरा संकुल के संकुल समन्वयक भरत सिंह पंवार, विवेक शाह, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य दर्शन सिंह झिंकवाण, रोबिन पंवार, मुकुंद राम पुरोहित आदि मौजूद थे।
बंड मेले में छठे दिन आयोजित का्रस कंट्री दौड में महिलाओं, बालक, बालिका ने अपना दमखम दिखाया जिसमें महिला ओपन में रेखा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में नेहा शाह ने प्रथम मनीषा रावत द्वितीय, निधि कंडारी को तीसरा स्थान मिला, वहीं बालक ओपन वर्ग में रविन्द्र प्रथम, किशन द्वितीय व संदीप तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की अंडर 15 में नितिन ने प्रथम, अंशुल शाह ने द्वितीय व कृष कंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड मायापुर गेट से मेला गेट सेमलडाला तक आयोजित की गयी।
मेले में आयोजित शिशु प्रदर्शन में शून्य से एक वर्ष में सृष्टि नेगी को प्रथम, आनवी रावत द्वितीय और अवनि को तीसरा स्थान मिला, जबकि एक से तीन आयु वर्ग में शौर्य प्रथम, पारस द्वितीय व आरव को तृतीय स्थान मिला। तीन से पांच वर्ष में आकर्ष प्रथम, अनवी चैहान द्वितीय व शिवांश को तीसरा स्थान मिला। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला मंगल दल लुहां को प्रथम, भीड लग्गा गडोरा को द्वितीय व कौडिया को तृतीय स्थान मिला। जबकि युवक मंगल दल में चाॅतोली किरूली को प्रथम व गडेारा को द्वितीय स्थान मिला।