गांधी जयंती अवसर पर राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
601

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में संस्कृति विभाग द्वारा राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
राजभवन प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून व मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से ओत प्रोत प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि गांधी जयन्ती के अवसर पर उनके विचारों को अपने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बच्चों ने बहुत अच्छा संदेश दिया है। कहा कि सत्य, अहिंसा और स्वच्छता जीवन के मूल मंत्र हैं। हमें इन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। भारत को स्वच्छ बनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संकल्प लिया है, वह संकल्प जरूर पूरा होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का सादगी व ईमानदारी से भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उनके जीवन से हम सब को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल अरके सुधांशु समेत काफी संख्या में अधिकारी व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।